Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने किया नगर थाने का औचक निरीक्षण दिए कई निर्देश,

सारस न्यूज, अररिया।

लंबित मामलों के निपटारे का दिया निर्देश
एसपी अशोक कुमार सिंह ने शुक्रवार की संध्या नगर थाना का औचक निरीक्षण किया. यह नववर्ष 2024 में एसपी द्वारा पहला निरीक्षण नगर थाना का किया गया. जिसमें उन्होंने नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु से लंबित कांडों की समीक्षा की. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने नगर थाना क्षेत्र में हुए गंभीर से गंभीर कांडों में हुई गिरफ्तारी की स्थिति की संबंधित आइओ से एक-एक करके समीक्षा किया. उन्होंने थाना क्षेत्र में हो रहे नियमित गश्ती, निर्गत वारंट, कुर्की जब्ती के निष्पादन की भी गहन समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में किसी भी मामले में त्वारित निष्पादन पर चर्चा किया. एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को भू-विवाद मामले में समय पर निपटारा करने व अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिया. एसपी ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को थाना क्षेत्र में निरंतर गश्ती करने का निर्देश दिया. इस दौरान एसपी ने निरीक्षण पंजी, दागी पंजी, श्री पंजी, प्राथमिकी पंजी सहित अन्य पंजी की गहन जांच की. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. हाजत व नगर थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया. वहीं रात्रि पेट्रोलिंग में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने थाना की विभिन्न समस्याओं को भी जाना. साथ ही उन समस्याओं के निपटारा को लेकर संबंधित अधिकारी को दिशा निर्देशित किया. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि नगरी क्षेत्र पुलिस विभाग का आईना होता है. इस आईने में पुलिस का चेहरा बेदाग नजर आये इसका प्रयास हर किसी को मिलकर करना होगा. पुलिस पदाधिकारियों को इसके लिए उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर थाना में घटित घटनाओं में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी करने, अनुसंधान समय पर पूरा करने, क्राइम कंट्रोल के अलावा अन्य बिंदुओं पर पुलिस पदाधिकारियों के लिए जिम्मेदारी तय किया गया है. एसपी ने कहा कि लंबित कांडों का निपाटरा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. इस औचक निरीक्षण में मौके पर नगर थानाध्यक्ष सह पुनि निर्मल कुमार यादवेंदु, अपर नगर थानाध्यक्ष सह पुनि सुनील कुमार मंडल, पुनि अरविंद सिंह, पुअनि ऋषि राज, पुअनि धनोज गुप्ता, विकास कुमार, पुअनि सह नगर थाना के मुंशी धमेंद्र कुमार सिंह, राणा कुमार सहित नगर थाना कार्यालय के संबधित सभी कर्मी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *