एसपी अंजनी कुमार ने अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपनीय शाखा से आदेश पत्र जारी करते हुए 16 पीटीसी पुलिस जवानों को विभिन्न शाखाओं में प्रतिनियुक्त कर दिया है। जिलादेश पत्र संख्या 67 के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में योगदान देने के बाद पीटीसी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विभिन्न प्रतिष्ठान शाखाओं में प्रतिनियुक्त किया गया है।
नव-प्रतिनियुक्त पीटीसी पुलिसकर्मियों की सूची
पीटीसी-25 कंचन कुमारी–पुलिस कार्यालय अररिया के अभियोग शाखा में।
पीटीसी-390 संतोष कुमार तिवारी–पुलिस केंद्र अररिया के रक्षित अवर निरीक्षक द्वितीय कार्यालय में।
पीटीसी-414 शिवशंकर कुमार–पुलिस कार्यालय अररिया के अपराध शाखा में।
पीटीसी-507 विनोद कुमार–सूचना का अधिकार/मानवाधिकार आयोग कार्यालय।
पीटीसी-549 सौरभ कुमार–जोगबनी थाना के थाना लेखक।
एसपी ने आदेश पत्र जारी कर नव-प्रतिनियुक्त सभी 16 पुलिसकर्मियों को अविलंब अपने नए प्रतिनियुक्त स्थान पर योगदान देने के लिए सुनिश्चित करने को कहा है।
सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अंजनी कुमार ने अपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोपनीय शाखा से आदेश पत्र जारी करते हुए 16 पीटीसी पुलिस जवानों को विभिन्न शाखाओं में प्रतिनियुक्त कर दिया है। जिलादेश पत्र संख्या 67 के अनुसार, प्रशिक्षण प्राप्त कर जिले में योगदान देने के बाद पीटीसी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक विभिन्न प्रतिष्ठान शाखाओं में प्रतिनियुक्त किया गया है।
नव-प्रतिनियुक्त पीटीसी पुलिसकर्मियों की सूची
पीटीसी-25 कंचन कुमारी–पुलिस कार्यालय अररिया के अभियोग शाखा में।
Leave a Reply