Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसपी ने जनसुनवाई में सुनीं आम लोगों की समस्याएं, कई मामलों का किया त्वरित निष्पादन।

सारस न्यूज़, अररिया।

जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान 18 से अधिक महिला व पुरुष फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे।

जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को एसपी ने गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया। बाकी मामलों को संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार में आने वाले सभी मामलों का शीघ्र निपटारा कर सूचित करें। वहीं, डीएसपी फखरे आलम ने शिकायतों की सत्यता की जांच ऑनलाइन आवेदन और कांड संख्या के माध्यम से की।

एसपी ने यह भी बताया कि जनता दरबार के आयोजन से दूर-दराज से आने वाले लोगों को न्याय मिलने में सुविधा हो रही है। पुलिस प्रशासन का यह प्रयास है कि जनसमस्याओं का समाधान तेज गति से हो और आम जनता को राहत मिले।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *