Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में पास कराने के नाम पर साइबर ठगी से बचाव के लिए एसपी ने जारी किया एडवाइजरी।

सारस न्यूज, अररिया।

एसपी, अमित रंजन।

सूबे में हाल ही में संपन्न हुई इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के बाद से ही साइबर अपराधियों द्वारा परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों को निशाना बनाने की खबरें सामने आ रही हैं। साइबर अपराधी खुद को शिक्षा विभाग का कर्मचारी बताकर परीक्षार्थी या उनके अभिभावक
को फोन कर रहे हैं। ऐसे फोन कॉल पर परीक्षा में फेल होने या कम अंक आने का डर दिखा कर रुपए की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षार्थियों व उनके परिजनों को ऐसे फर्जी कॉल्स से सावधान रहने की सलाह दी है। एसपी ने फर्जी कॉल्स की अनदेखी करने को कहा है। यदि किसी परीक्षार्थी को परीक्षा में फेल होने या अंक बढ़ाने के लिए रुपए की मांग करने वाला फोन कॉल आता है तो उस पर ध्यान न दें। किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में पास कराने या अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले को पैसे न दें। अपने संबंधियों, मित्रों व पड़ोसियों को भी इस प्रकार की ठगी से सावधान करें। यदि आपके साथ या आपके जानकारी में ऐसी कोई घटना होती है तो तुरंत नजदीकी थाना में सूचना देने को कहा है। एसपी ने उपरोक्त सावधानियां सहित कहा है कि यदि आपके साथ फ्रॉड किसी कारणवश हो भी जाता है तो फौरन अपने साइबर थाना से संपर्क करें। यदि आपको इस प्रकार की किसी भी घटना की जानकारी हो तो तुरंत साइबर थाना, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित सोशल मीडिया पट्रोलिंग व मॉनिटरिंग यूनिट के व्हाट्सएप नंबर 8544428404 या इमेल आइडी spcyber-bih@gov.in पर तुरंत सूचना दें। इस तरह की ठगी से बचने के लिए एसपी ने कहा है कि जागरुकता व सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। अपने अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इन सावधानियों का पालन करें व ऐसे फर्जी कॉल्स से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *