एसएसबी की 56वीं वाहिनी के मुख्यालय बथनाहा की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने सौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह मामला शुक्रवार की देर शाम का बताया जा रहा है। एसएसबी ने गांजे के साथ एक ऑटो को भी जप्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी टीम लीडर एसआई जीडी चाइना राम के नेतृत्व में जोगबनी नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड 22 मेहता टोला के पास अमौना– सोनापुर सड़क पर सत्संग भवन के समीप की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश दास, पिता सुगन दास, वार्ड 20 दास टोला अमौना के रूप में हुई है। एसएसबी ने जप्त गांजा, ऑटो और आरोपी के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
सारस न्यूज़, अररिया।
एसएसबी की 56वीं वाहिनी के मुख्यालय बथनाहा की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने सौ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह मामला शुक्रवार की देर शाम का बताया जा रहा है। एसएसबी ने गांजे के साथ एक ऑटो को भी जप्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी टीम लीडर एसआई जीडी चाइना राम के नेतृत्व में जोगबनी नगर परिषद के अंतर्गत वार्ड 22 मेहता टोला के पास अमौना– सोनापुर सड़क पर सत्संग भवन के समीप की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतीश दास, पिता सुगन दास, वार्ड 20 दास टोला अमौना के रूप में हुई है। एसएसबी ने जप्त गांजा, ऑटो और आरोपी के विरुद्ध कागजी प्रक्रिया कर अग्रिम कार्रवाई के लिए जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है, जहां पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Leave a Reply