Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसएसबी जवानों ने किया जागरूकता कार्यक्रम।

सारस न्यूज, अररिया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी कुआरी व सिकटी के जवानों ने क्रमशः +2 उच्च माध्यमिक विद्यालय कुआरी और माध्यमिक विद्यालय सिकटी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।

इस कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, समान अधिकार, शक्ति और अवसरों पर बल दिया गया। एसएसबी के बलकर्मिकों ने छात्र-छात्राओं को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के प्रति जागरूक किया और महिलाओं को राष्ट्रीय, जातीय, भाषाई, सांस्कृतिक, आर्थिक व राजनीतिक सीमाओं में उनकी उपलब्धियों के लिए मान्यता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं, विशेष रूप से युवा महिलाओं और किशोरियों को सशक्त बनाना था, ताकि वे स्थायी परिवर्तन के उत्प्रेरक बन सकें। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अंकित जांगड़ा, नि. विजय कुमार, उ.नि. बजीर सेन, मु.आ. सुनीत कुमार, आ. सुनील कुमार सहित अन्य एसएसबी जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *