Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

छात्र गौरव ने बढ़ाया नवोदय विद्यालय का मान-सम्मान

सारस न्यूज़, अररिया।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के 7वीं कक्षा के छात्र गौरव ने अपनी कलाकृति से न केवल जिला, बल्कि अपने विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय के कला शिक्षक, मूर्तिकार राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरव ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, वर्धमान स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित दृश्य कला क्षेत्रीय स्तरीय इंटीग्रेशन मीट में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

गौरव लकी का चयन त्रिआयामी मूर्तिकला अनुभाग में हुआ था, जहां उनकी कलाकृति ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से चयनित कलाकृतियों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। गौरव की टेराकोटा कलाकृति, जो ‘विकसित भारत’ विषय पर आधारित थी, ने खासतौर पर बंगाल के छात्रों और शिक्षकों को प्रभावित किया। चयन प्रक्रिया में निर्णायक मंडल ने गौरव की कला को उच्च मान्यता दी और उन्हें प्रथम स्थान प्रदान किया।

समापन समारोह में जेएनवी दुर्गापुर के प्राचार्य जयंत कुमार महापात्रा ने गौरव को गले से लगाया, और क्षेत्रीय संभाग पटना के उपायुक्त नीलम पाणी ने गौरव को प्रशस्ति पत्र देकर उनकी उपलब्धि की सराहना की। विद्यालय के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने गौरव को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब नवोदय विद्यालय अररिया ने दृश्य कला में भाग लिया है, जो विद्यालय के लिए एक गर्व का विषय है। इससे विद्यालय के छात्रों में कला के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही, विद्यालय में एक माह तक चली दृश्य कला कार्यशाला में पेंटिंग, लोक कला और मिट्टी के कार्यों के माध्यम से बच्चों को कला का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बच्चों की सहभागिता रचनात्मक रही। नविस क्षेत्रीय संभाग पटना के सहायक आयुक्त सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने भी कला शिक्षक को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *