Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

रानीगंज पत्रकार हत्याकांड का आरोपी भावेश यादव की हत्याकांड का आरोपी हुआ गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया

गिरफ्तार अपराधी की जानकारी देते एसपी अमित रंजन और मौजूद टीम।

रानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम बेलसारा में गत 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे अपराधियों के आपसी गैंगवार में वर्चस्व की लड़ाई में रानीगंज निवासी पत्रकार हत्याकांड का आरोपी भावेश यादव को गोली मारकर अन्य अपराधियों द्वारा उसकी हत्या कर दी गई थी। जिसमें एक अपराधी को रानीगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एसपी अमित रंजन ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव निवासी भावेश यादव पिता लक्ष्मी यादव और उसके एक सहयोगी रजनीश यादव पिता अनिल यादव 10 जुलाई की रात्रि 10 बजे एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। जिसमें अपराधियों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में उसे गोली मार दिया गया। जिसमें भावेश यादव की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि रजनीश यादव गंभीर रूप से जख्मी है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है। इस संबंध में मृतक भावेश यादव की पत्नी के फर्दब्यान के आधार पर रानीगंज थाना कांड संख्या 314/24 के अंतर्गत तीन नामजद आरोपियों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड के सफल उद्भेदन और कांड में शामिल अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए यातायात डीएसपी दीवान इकराम खान के नेतृत्व में रानीगंज थानाध्यक्ष, बौसी थानाध्यक्ष, आरएस थानाध्यक्ष और डीआईयू प्रभारी के साथ एक एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें एसआईटी टीम द्वारा कांड का सफल उद्भेदन करते हुए गोली कांड का आरोपी बेलसारा निवासी छोटु कुमार पिता जय प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा कि शेष आरोपियों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इस गिरफ्तारी में पुनि सह रानीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुअनि सह आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि सह बौसी थानाध्यक्ष विकाश पासवान, रानीगंज थाना की पुअनि पूजा कुमारी और पुअनि विवेक कुमार सहित डीआईयू टीम और सशस्त्र बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *