नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक समीप एक दुकान से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की चोरी कर भाग रहा आरोपी चोर स्थानीय लोगों ने खदेड़ के पकड़ा। इसमें नगर थाना से मिली जानकारी सूचना मिलने के साथ ही एसआई अंकुर व नगर थाना कर्मी राणा कुमार मौके पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया। जहां आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 101/24 के तहत आरोपी मिर्जाभाग इस्लामनगर वार्ड संख्या 03 निवासी मो जाहिद पिता मो मिश्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर नगर थाना से मिली जानकारी में चोरी हुए 07 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में एक लेपटॉप, एचपी का प्रिंटर, एक सीपीयू, कीबोर्ड सहित अन्य सामग्री को आरोपी ने चोरी किया था। जो उसके पास से रंगेहाथ बरामद किया गया है।
सारस न्यूज,अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल चौक समीप एक दुकान से इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण की चोरी कर भाग रहा आरोपी चोर स्थानीय लोगों ने खदेड़ के पकड़ा। इसमें नगर थाना से मिली जानकारी सूचना मिलने के साथ ही एसआई अंकुर व नगर थाना कर्मी राणा कुमार मौके पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर नगर थाना लाया। जहां आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 101/24 के तहत आरोपी मिर्जाभाग इस्लामनगर वार्ड संख्या 03 निवासी मो जाहिद पिता मो मिश्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर नगर थाना से मिली जानकारी में चोरी हुए 07 इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण में एक लेपटॉप, एचपी का प्रिंटर, एक सीपीयू, कीबोर्ड सहित अन्य सामग्री को आरोपी ने चोरी किया था। जो उसके पास से रंगेहाथ बरामद किया गया है।
Leave a Reply