Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड 04 गुणा चौरासी गांव में संदेहास्पद अवस्था में मिला आठ माह की गर्भवती महिला का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज नगर क्षेत्र के वार्ड 04 गुणा चौरासी गांव में रविवार की सुबह संदेहास्पद परिस्थिति में आठ माह की गर्भवती महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर बहादुरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, किशनगंज भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान मुस्कान बेगम (पति इश्तियाक राय, निवासी गुणा चौरासी, वार्ड 04) के रूप में हुई है।

परिजनों का आरोप: मृतका के पिता मंसूर आलम ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए की है। मंसूर आलम ने पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में बताया कि मुस्कान बेगम की बड़ी बहन का निकाह 28 मार्च 2024 को इश्तियाक राय के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था। निकाह के दो दिन बाद ही इश्तियाक उनकी छोटी बेटी मुस्कान को बाजार ले जाने के बहाने अपहरण कर पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित मनोरा ले गया और उसके साथ रहना शुरू कर दिया।

मंसूर आलम ने पहले ही पश्चिम बंगाल के कानकी थाने में दामाद और उनके परिवार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि बीते कुछ महीनों से इश्तियाक और उसके परिजन पांच लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर मुस्कान को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।

शनिवार देर रात स्थानीय लोगों ने मुस्कान बेगम के शव की सूचना उनके परिवार को दी। रविवार सुबह मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और देखा कि मुस्कान के गले पर गला दबाने के निशान हैं, जिससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई।

पुलिस का बयान: थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर बहादुरगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दोषियों के खिलाफ जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: पुलिस ने कहा कि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। वहीं, परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच गहनता से की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *