Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना विवि के लॉ कॉलेज के छात्र की निर्मम हत्या पर शामिल अपराधियों को मिले कड़ी से कड़ी सजा – एमपी सिंह।

सारस न्यूज़, अररिया।

अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा शिवपुरी स्थित स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। जिसमें परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि गत 27 मई को पटना विवि के पटना लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की वामपंथी छात्र संगठन आयशा के गुंडों द्वारा किया गया निर्मम हत्या झकझोर देने वाली है। इस हत्याकांड का अभाविप पुरजोर तरीके से विरोध करता है। शिक्षा के मंदिर के जाने वाले कॉलेज में जिस तरह हर्ष राज के साथ वामपंथी छात्र संगठन के दर्जनों अपराधियों के द्वारा लाठी, डंडे एवं ईंट-पत्थर से निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे बिहार के सुशासन की पोल खोल खुलती दिख रही है। उन्होंने कहा कि आप किसी मामले में किसी से सहमत या असहमत हो सकते हैं। लेकिन उनकी हत्या नहीं कर सकते हैं। सभ्य समाज कभी भी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हर्ष राज की हत्या में शामिल सभी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करें एवं उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। जिससे भविष्य में महाविद्यालय परिसर में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। बिहार में भी यूपी के तर्ज पर कार्रवाई करने की जरूरत है। एमपी सिंह ने कहा कि यह घटना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिसर में दिनदहाड़े संकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में यह घटना घटित हुई। लेकिन उसे बचाने वाला कोई नहीं था। छात्र-छात्राओं को आत्ममंथन करने की भी आवश्यकता है। मौके पर प्रेस वार्ता में अंकित सिन्हा, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रेम कुमार तथा अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *