सदर अस्पताल से कैदियों का भागने का रहा है पुराना रिश्ता, सुरक्षा में होती रही है चूक
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल में जहां पूरा अस्तपाल परिसर मजगामा हादसे को लेकर गमगीन माहौल में था, वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी-अधिकारी व सदल-बल की भी काफी तादाद में मौजूदगी बनी हुई थी। फिर भी इन सब के बीच जिला मंडलकारा का एक विचाराधीन बंदी अस्पताल में इलाज कराने के दौरान 15 फरवरी की रात 11 बजे फरार हो गया। इसे लेकर मंडलकारा अधीक्षक ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है व नगर थाना को सारी जानकारी दी है। मिली जानकारी अनुसार जिला मंडलकारा में बंद रानीगंज थाना कांड संख्या 54/2024 का एक विचाराधीन बंदी अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज करा रहा था, जहां से मौका देखकर वह 15 फरवरी की रात्रि 11 बजे अस्पताल से फरार हो गया। कैदी के भागने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल व पुलिस-प्रशासन सकते में आ गए। जबकि मजगामा हादसा को लेकर मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी सहित नगर थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस सदल बल वहां मौजूद थे। इन सब के बीच इलाजरत बंदी फरार होने में सफल रहा। यह गंभीर विषय है। हालांकि अस्पताल के कैदी वार्ड से बंदियों का भाग जाने का पुराना रिश्ता रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। पूर्व में भी कई बंदी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की व मारपीट करके फरार होने में सफल रहे हैं।
मंडलकारा अधीक्षक ने नगर थाने में दिया आवेदन जिला मंडलकारा अधीक्षक ने कैदी के भागने के बाद सूचना मिलने पर नगर थाना में 16 फरवरी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 113/24 में मंडलकारा अधीक्षक ने बताया कि रानीगंज थाना कांड संख्या 54/2024 के तहत मंडलकारा विचाराधीन बंदी मिठ्ठु कुमार, पिता पवन मेहता 15 फरवरी की रात्रि 1 बजे सदर अस्पताल अररिया से ईलाज के क्रम में फरार हो गया है। बताया गया है कि विचाराधीन बंदी पूर्णिया जिले के केनगर थाना स्थित गोकुलपुर वार्ड संख्या 08 निवासी मिठ्ठु कुमार पिता पवन मेहता को 15 फरवरी गुरुवार के दिन प्राणरक्षार्थ ईलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उक्त विचाराधीन बंदी की सुरक्षा में पुलिस केंद्र अररिया से प्रतिनियुक्त हवलदार राज कुमार ओझा द्वारा कारा कार्यालय को सूचित किया गया है कि 15 फरवरी की रात्रि लगभग 11 बजे उक्त बंदी सदर अस्पताल से ईलाज के क्रम में फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने को आवेदन देकर सूचित किया जा रहा है।
सारस न्यूज, अररिया।
सदर अस्पताल से कैदियों का भागने का रहा है पुराना रिश्ता, सुरक्षा में होती रही है चूक
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल में जहां पूरा अस्तपाल परिसर मजगामा हादसे को लेकर गमगीन माहौल में था, वहीं पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी-अधिकारी व सदल-बल की भी काफी तादाद में मौजूदगी बनी हुई थी। फिर भी इन सब के बीच जिला मंडलकारा का एक विचाराधीन बंदी अस्पताल में इलाज कराने के दौरान 15 फरवरी की रात 11 बजे फरार हो गया। इसे लेकर मंडलकारा अधीक्षक ने नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई है व नगर थाना को सारी जानकारी दी है। मिली जानकारी अनुसार जिला मंडलकारा में बंद रानीगंज थाना कांड संख्या 54/2024 का एक विचाराधीन बंदी अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज करा रहा था, जहां से मौका देखकर वह 15 फरवरी की रात्रि 11 बजे अस्पताल से फरार हो गया। कैदी के भागने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल व पुलिस-प्रशासन सकते में आ गए। जबकि मजगामा हादसा को लेकर मुख्यालय के कई वरीय पदाधिकारी सहित नगर थानाध्यक्ष व भारी संख्या में पुलिस सदल बल वहां मौजूद थे। इन सब के बीच इलाजरत बंदी फरार होने में सफल रहा। यह गंभीर विषय है। हालांकि अस्पताल के कैदी वार्ड से बंदियों का भाग जाने का पुराना रिश्ता रहा है। यह कोई पहली घटना नहीं हुई है। पूर्व में भी कई बंदी सुरक्षा में तैनात पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की व मारपीट करके फरार होने में सफल रहे हैं।
मंडलकारा अधीक्षक ने नगर थाने में दिया आवेदन जिला मंडलकारा अधीक्षक ने कैदी के भागने के बाद सूचना मिलने पर नगर थाना में 16 फरवरी को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। नगर थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 113/24 में मंडलकारा अधीक्षक ने बताया कि रानीगंज थाना कांड संख्या 54/2024 के तहत मंडलकारा विचाराधीन बंदी मिठ्ठु कुमार, पिता पवन मेहता 15 फरवरी की रात्रि 1 बजे सदर अस्पताल अररिया से ईलाज के क्रम में फरार हो गया है। बताया गया है कि विचाराधीन बंदी पूर्णिया जिले के केनगर थाना स्थित गोकुलपुर वार्ड संख्या 08 निवासी मिठ्ठु कुमार पिता पवन मेहता को 15 फरवरी गुरुवार के दिन प्राणरक्षार्थ ईलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उक्त विचाराधीन बंदी की सुरक्षा में पुलिस केंद्र अररिया से प्रतिनियुक्त हवलदार राज कुमार ओझा द्वारा कारा कार्यालय को सूचित किया गया है कि 15 फरवरी की रात्रि लगभग 11 बजे उक्त बंदी सदर अस्पताल से ईलाज के क्रम में फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर नगर थाने को आवेदन देकर सूचित किया जा रहा है।
Leave a Reply