Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्यालय में फिर सक्रिय हुआ झपट्टामार गिरोह, महिला के गले से सोने की चेन की हुई छिनतई।

सारस न्यूज़, अररिया।

नगर थाना क्षेत्र में झपट्टामार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। गिरोह के सदस्य अकेली जा रही महिलाओं का पीछा कर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो रहे हैं। बीते दो दिनों में शिवपुरी वार्ड संख्या 09 में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं।

ताजा मामला रविवार का है, जब चंद्रा चौक बजरंगबली मंदिर से पूजा कर लौट रही शिक्षक संजय स्नेही की पत्नी शबनम देवी के गले से अज्ञात झपट्टामारों ने सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।

इसके पहले, शनिवार को शिवपुरी सड़क संख्या 01 निवासी हरिनाथ मंडल की पत्नी को भी इसी गिरोह ने निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि, महिला ने अपनी चेन को मजबूती से पकड़ लिया, जिससे चोर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। शोर मचाने पर आरोपी बाइक से भाग निकले।

इसके अलावा, झपट्टामार गिरोह ने केनरा बैंक और पीएनबी के पास सड़क पर बात कर रहे एक राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

लगातार बढ़ती इन घटनाओं से स्थानीय लोग डरे और सहमे हुए हैं। शिवपुरी वार्ड संख्या 09 के समाजसेवी नन्हे प्रियदर्शी ने बताया कि मुख्यालय में झपट्टामार गिरोह की बढ़ती सक्रियता से लोग बेहद परेशान हैं और महिलाओं में खासतौर पर डर का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *