Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मजगामा में आयोजित दो दिवसीय संतमत का विराट सत्संग का हुआ समापन।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के दियारी पंचायत अंतर्गत मजगामा गांव वार्ड संख्या 04 में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग रविवार की शाम को संपन्न हो गया। इस सत्संग में परम पूज्य महर्षि मेंहीं महाराज के शिष्य परम पूज्यपाद स्वामी बिमलानंद जी महाराज उर्फ कृष्णानंद जी सहित अन्य संत महात्माओं ने प्रवचन दिया।

स्वामी बिमलानंद जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि सत्संग ही मोक्ष प्राप्ति का एकमात्र उपाय है। यदि आप जीवन में शांति चाहते हैं, तो सत्संग में बैठना सीखें। सत्संग से ज्ञान, भक्ति और आत्मिक विकास होता है। यह आत्मा को शुद्ध करता है और हमें अंतरात्मा से जोड़ता है। सत्संग मूर्खता को हरता है, वाणी में सत्यता का संचार करता है, चित्त में प्रसन्नता उत्पन्न करता है और यश को बढ़ाता है।

इस विराट सत्संग में हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमी प्रवचन सुनने पहुंचे। वार्ड संख्या 04 पृथ्वी नगर आश्रम के बाबा धीरज ब्रह्मचारी ने कहा कि यह पहली बार है जब इस क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर संतमत सत्संग का आयोजन हुआ है। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह सफल आयोजन संभव हो पाया।

सत्संग में स्वामी बिमलानंद जी महाराज के अलावा मनराज बाबा, सुधीर बाबा और चंद्रानंद बाबा ने भी अपने प्रवचनों में आध्यात्मिक ज्ञान और सत्संग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

सत्संग को सफल बनाने में रहा महत्वपूर्ण योगदान

इस विशाल सत्संग के आयोजन को सफल बनाने के लिए सत्संग प्रेमी धीरज ब्रह्मचारी, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रदीप मंडल, जनार्दन मंडल, बेचन मंडल, विपिन पासवान, विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे। समापन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि लालू यादव सहित पंचायत के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *