Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर को लेकर परमान सभागार में कार्यशाला आयोजित।

जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित परमान सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर के सफल आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति रही। कार्यशाला का उद्देश्य था—शिविर की सफलता हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी भूमिका एवं उत्तरदायित्वों से अवगत कराना।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वंचित पात्र परिवारों एवं उनके सदस्यों को सभी संबंधित योजनाओं से 100% आच्छादित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस विशेष शिविर का आयोजन प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में किया जाना है ताकि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सीधे ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंच सके।

शिविर के माध्यम से निम्नलिखित योजनाओं से संबंधित लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा:

  • राशन कार्ड
  • उज्ज्वला योजना
  • शिक्षा विभाग की योजनाएं
  • आंगनवाड़ी केंद्र से संचालित योजनाएं
  • जन्म एवं मृत्यु प्रमाणपत्र
  • कुशल युवा कार्यक्रम
  • आईसीसी योजनाएं
  • श्रमिक कार्ड
  • आयुष्मान भारत कार्ड
  • स्वास्थ्य कार्ड
  • प्रधानमंत्री आवास योजनावास भूमि योजनाएं
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाएं
  • बुनियादी सेवा केंद्र की योजनाएं।

बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी:

  • उप विकास आयुक्त, अररिया
  • सिविल सर्जन, अररिया
  • सभी वरीय उप समाहर्ता
  • सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग
  • जिला कल्याण पदाधिकारी
  • सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी
  • सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी

कार्यशाला का समापन अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय और उत्तरदायित्व के निर्धारण के साथ किया गया, ताकि शिविर का आयोजन सार्थक, प्रभावी और जनकल्याणकारी सिद्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *