Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लक्ष्मी-नारायण मंदिर में चौथी बार चोरी, ड्यूटी से गायब थे दोनों चौकीदार।

सारस न्यूज़, अररिया।

“पूर्व एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा तैनात चौकीदार ड्यूटी से गायब, लक्ष्मी-नारायण मंदिर में चौथी बार चोरी”

नगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के राजपूत टोला वार्ड संख्या 05 स्थित लक्ष्मी-नारायण मंदिर में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना मंदिर में चौथी बार हुई है। इससे पहले मंदिर परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिमा तोड़फोड़ और ध्वज के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं भी हो चुकी हैं।

इस स्थिति को देखते हुए, पूर्व एसपी अशोक कुमार सिंह ने मंदिर परिसर में रात के समय दो चौकीदार की तैनाती की थी। हालांकि, ये दोनों जवान ड्यूटी के समय अक्सर गायब रहते हैं। कुसियागांव निवासी एक होमगार्ड कभी-कभी ही ड्यूटी पर पहुंचता है, जबकि दूसरा होमगार्ड ड्यूटी पर आता है, लेकिन मध्यरात्रि के बाद हर रोज अपने घर चला जाता है।

स्थानीय लोगों और 112 पुलिस वाहन के चालक करण सिंह ने बताया कि सुबह चोरी की जानकारी मिली। जांच में पता चला कि मंदिर में कीर्तन-भजन के लिए रखा गया वादक यंत्र, जो कि ग्रामीणों द्वारा दान किए गए पैसों से खरीदा गया था, चोरों ने चोरी कर लिया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ततमा टोला वार्ड संख्या 04 निवासी होमगार्ड दिनेश रात को ड्यूटी पर आए थे, लेकिन आधी रात के बाद कब चले गए, इसका किसी को पता नहीं चला।

इस घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि राजेश सिंह, अनिरुद्ध सिंह, प्रदीप सिंह, पवन सिंह, मनोज सिंह, टुनटुन सिंह, मिथिलेश सिंह, रवि सिंह, छोटू सिंह, नवल सिंह, सीपक व सिट्टू सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

इधर, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है और 112 और गश्ती वाहन ने रविवार सुबह पहुंचकर जांच की है। देर संध्या घटनास्थल की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *