Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के लिए बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण।

सारस न्यूज़, अररिया।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने की।

कार्यशाला में उपस्थित बीएलओ को अभियान से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। एसडीओ ने बताया कि घर-घर सर्वेक्षण के दौरान फार्म कैसे भरना है, आवश्यक दस्तावेजों की जांच व प्राप्ति कैसे करनी है और उन्हें किस तरह एप पर अपलोड करना है, इसकी पूरी प्रक्रिया स्पष्ट की गई।

उन्होंने कहा कि इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाते हुए उसकी जानकारी अपडेट की जाएगी। बीएलओ मतदाताओं से साक्ष्य के तौर पर जरूरी प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे और उनके आधार पर डेटा ऑनलाइन फीड करेंगे।

एसडीओ ने यह भी बताया कि मतदाता पहचान सुनिश्चित करने के लिए उम्र के अनुसार अलग-अलग दस्तावेज की जरूरत होगी। जिन व्यक्तियों का जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है, उन्हें स्वयं का पहचान प्रमाण देना होगा। जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच हुआ है, उन्हें अपने माता-पिता में से किसी एक का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। वहीं 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्म लेने वालों को माता-पिता दोनों के जन्म स्थान और तिथि से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे।

उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान 26 जुलाई 2025 तक चलेगा, जिसके तहत घर-घर सर्वे किया जाएगा। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 1 अगस्त को किया जाएगा। दावा व आपत्ति दर्ज कराने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर तक तय की गई है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर 2025 को किया जाएगा।

इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में बीएलओ एवं कर्मचारी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित बीएलओ में संजय जायसवाल, वसीम अहमद, रंजीत सहनी, अमित कुमार, दिवाकर चौरसिया, विपिन आनंद चौधरी, मो. एहतेशाम, रूपेश राज, मो. एजाज, अमजद अली, रामदेव साह, पुष्पा देवी समेत अन्य कर्मी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *