Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने उदयपुर-फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन के ट्रिप बढ़ाए, यात्रियों को मिली बड़ी राहत।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज: गर्मियों की प्रचंड गर्मी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने उदयपुर सिटी-फारबिसगंज जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन के चार ट्रिप बढ़ा दिए हैं। इस फैसले से रेल यात्रियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि इससे यात्रियों को अधिक सुगम और आरामदायक परिवहन सुविधा मिल सकेगी।

ट्रिप विस्तार की प्रक्रिया और कारण

बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा ने इस ट्रेन के फेरों में विस्तार के लिए अजमेर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को मेल भेजा था। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09623 3 जून से 24 जून तक हर मंगलवार शाम 4:05 बजे फारबिसगंज के लिए चलाएगी, जबकि ट्रेन संख्या 09624 5 जून से 26 जून तक हर गुरुवार सुबह 9:00 बजे फारबिसगंज से उदयपुर के लिए रवाना होगी।

ट्रेन की संरचना और सुविधाएं

16 कोचों वाली इस ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कोच शामिल हैं: 2 एसी 1 कोच, 3 एसी 3 कोच, एसी इकोनॉमी क्लास का 1 कोच, 5 स्लीपर श्रेणी कोच और 4 सामान्य श्रेणी के कोच। यह संरचना यात्रियों को आरामदायक सफर सुनिश्चित करती है।

रेल यात्रियों और संगठनों की प्रतिक्रिया

मंडल रेल परामर्शदात्री सदस्य बच्छराज राखेचा, विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप कन्नोजिया, सुभाष अग्रवाल, दिलीप मेहता, रेल पैसेंजर्स एक्टिविस्ट चंदन भगत, सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, अजातशत्रु अग्रवाल, और नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने इस फैसले पर खुशी जताई और रेलवे प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।

आगे की पहल

सांसद प्रदीप सिंह के रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी ने बताया कि फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05736-35 को भी नियमित करने के लिए सांसद प्रयासरत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *