Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन 50 शिक्षकों का हुआ प्रशिक्षण।

सारस न्यूज, अररिया।


अररिया जिला के प्रखंड संस्थान केंद्र अररिया के सभागार में तीन दिवसीय डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन प्रखंड के 25 विद्यालयों के 50 शिक्षकों को स्वच्छता शिक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। इस प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राशिद नवाज़ एवम श्री सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश ठाकुर के द्वारा किया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति बच्चों में व्यवहार परिवर्तन किया जाना है। उन्होंने कहा कि आप लोगो को अपने -अपने विद्यालय के बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करना है। डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्लान एक कड़ी का काम करता है। बाल्यावस्था मे ही बच्चों में सीखने की आदत को बरकरार रखते हैं। संस्था के जिला लीड विकास बाजपेई ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य बाल्यावस्था से ही बच्चों को स्वच्छता के महत्व को बताते हुए उन्हें स्वच्छ आदतों को अपनाने की जानकारी प्रदान करना, आदत बनाना तथा दैनिक जीवन में निरंतर व्यवहार में लाना है। बच्चों में बहुत सी बीमारियां स्वच्छता के अभाव के कारण होती है, जिस वजह से कभी-कभी बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है। इस कार्यक्रम के सहयोग से बच्चों के 20% तक मृत्यु दर को कम कर सकते हैं ।इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। प्रशिक्षित शिक्षक स्वच्छता शिक्षा अपने -अपने विद्यालय में सप्ताह में एक दिन बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे। प्रशिक्षण में व्यक्तिगत स्वच्छता, घर की स्वच्छता, विद्यालय की स्वच्छता, बीमारियों से देखभाल एवं आसपास की स्वच्छता की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। प्रशिक्षण में नरेश कुमार शिक्षक सना नवेद और सहजाद आलम को प्रमाण पत्र दिया गया एवम् जीशान आलम ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में लेखापल इंद्रजीत सिंह ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए शिक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा पर शिक्षकों को विस्तार से संबोधित किया और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *