Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

वीआईपी ने बैठक आयोजित कर जिला संगठन विस्तार पर की चर्चा।

सारस न्यूज, अररिया।

जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपीके यादव कॉलेज परिसर में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला संगठन के विस्तार को लेकर गहन चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्यामनंद सिंह ने की। उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों में संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक में वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमदेव चौधरी और महासचिव लाल बाबू सहनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि “वीआईपी चलें गांव की ओर” अभियान को तेज़ गति देने के लिए जिले के सभी नौ प्रखंडों में संगठन प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे।

युवा जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार निषाद ने जानकारी दी कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं की मदद से प्रखंड स्तर पर संगठन को सशक्त बनाया जाएगा। बैठक के दौरान सिकटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से हरिनारायण प्रमाणित को चुनाव लड़ाने का आग्रह किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरिनारायण प्रमाणित ने कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया और कहा कि एक मजबूत संगठन ही महागठबंधन की सरकार की नींव रख सकता है।

बैठक में युवा जिलाध्यक्ष रणधीर कुमार निषाद, जिला कमेटी के सुरेश बहरदार, जितेंद्र बहरदार, शैलेंद्र, ओमप्रकाश चौधरी, राजेश मंडल, मंतलाल मंडल सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *