Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में अकेला पाकर राहगीर से छिनतई करते हुए तीन अज्ञात ने पेट में मारा चाकू, राहगीर इलाजरत।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल बैरियर चौक समीप तीन नकाबपोश मनचलों ने राहगीर के साथ मारपीट कर 05 हजार रुपये नगद सहित मोबाइल व चांदी के चेन की छिनतई कर ली। इसका विरोध करने पर नकाबपोशों द्वारा पीड़ित राहगीर के पेट में चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना घटित होने के बाद पीड़ित द्वारा किसी तरह से अपने परिजनों को सूचना दी गई। घटना की सूचना पाकर पीड़ित के परिजनों के द्वारा आनन-फानन में घायल मो नजरुल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक के देखरेख में घायल मो नजरुल का प्राथमिक उपचार किया गया। साथ ही बेहतर इलाज के लिए शुक्रवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा घटना की सूचना ऑडी स्लिप भेजकर संबंधित थाने को दे दी गई है। वहीं घायल मो नजरुल नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवा पंचायत के टापू टोला वार्ड संख्या 07 निवासी स्व हारुन के पुत्र बताया गया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति मो नजरुल ने बताया कि गुरुवार की रात्रि को अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पहुंचकर मजदूरी करने के लिए दिल्ली का ट्रेन पकड़ने गया था। स्टेशन पहुंचने से पहले ही ट्रेन जा चुकी थी। जिसमें ट्रेन छूटने पर वापस घर आने के लिए स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार करता रहा। लेकिन उन्हें कोई सवारी नहीं मिली। जिसके बाद पीड़ित द्वारा अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से अपने घर के लिए पैदल निकल पड़ा। इसी दौरान रास्ते में जीरो माइल समीप स्थित बैरियर चौक के पास तीन नकाबपोश मनचलों के द्वारा उन्हें रोककर मारपीट करते हुए पीड़ित के जेब में रखा 05 हजार रुपये व मोबाइल सहित चांदी का चेन की छिनतई कर ली गई। जिसका उन्होंने विरोध किया तो मनचले नकाबपोश बदमाशों के द्वारा पीड़ित के पेट में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इसके बाद तीनों अज्ञात आरोपी वहां से फरार होने में सफल रहा। इधर नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पीड़ित द्वारा शुक्रवार की शाम तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई शुरू की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *