Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नौ सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन।

सारस न्यूज़, अररिया।

प्रखंड कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रखंड इकाई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में जिला सचिव कॉमरेड गेनालाल महतो के नेतृत्व में मंगलवार को एफसीआई चौक के समीप स्थित पार्टी कार्यालय से बैनर और झंडे के साथ जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इसके बाद वे स्थानीय प्रखंड कार्यालय पहुंचे और धरना-प्रदर्शन किया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी नौ सूत्री मांगों के समर्थन में और राज्य तथा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कॉमरेड शिव नारायण सिंह यादव की अध्यक्षता में एक आम सभा का भी आयोजन किया गया।

धरना-प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं और आम जनता को जिला सचिव कॉमरेड गेनालाल महतो, मो. सलाउद्दीन, प्रखंड सचिव महेश चौधरी, ढेपन ऋषिदेव, नविशा खातून, रामविलास ऋषिदेव, जोगी ऋषिदेव, रिंकी देवी सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया।

धरना-प्रदर्शन के बाद, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का एक शिष्टमंडल बीडीओ संजय कुमार से मिला और उन्हें महामहिम राज्यपाल व बिहार सरकार के नाम नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा। सौंपे गए मांग पत्र में प्रमुख मांगें थीं कि दखली आधार पर सभी बसे भूमिहीनों को बासगीत पर्चा के लिए जमीन सर्वे में नाम दर्ज कराया जाए, बिहार सरकार द्वारा शिलिंग भूदान की जमीन का दाखिल आधार पर सर्वे में नाम दर्ज किया जाए और जमीन सर्वे में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।

मांग पत्र में आगे मांग की गई है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर को हटाया जाए और सभी बिजली उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मुहैया कराई जाए। बाढ़ पीड़ितों के बीच अविलंब राहत दी जाए, किसानों के फसल क्षति और बाढ़ पीड़ितों का शीघ्र मुआवजा भुगतान कराया जाए। वृद्धावस्था पेंशन प्रति माह 3000 रुपये की दर से भुगतान की जाए। हल्दिया रेलवे स्टेशन से लाइन चौक तक सड़क निर्माण कराया जाए और बाघमारा पुल का शीघ्र जीर्णोद्धार कराया जाए। सहबाजपुर पंचायत के वार्ड 08, झोखरण टोला के बीच पैनी धार में पुल का निर्माण कराया जाए और बोकरा पंचायत में पूर्व में निर्मित बंद पड़े पंचायत भवन में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया जाए।

इस अवसर पर धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से कॉमरेड शिवनारायण सिंह यादव, कॉमरेड चुल्हिया देवी, आशा देवी, उर्मिला देवी, ताला सोरेन, संझला टुड्डू, नायका टुड्डू, मरांग मुरर्मू, दिनेश मोहली, लक्ष्मी पासवान, जंगलू, जतरी देवी, राजकुमार शर्मा, नागिया देवी, सूर्यानंद बैठा, नंदलाल ठाकुर सहित बड़ी संख्या में भाकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *