Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

योग से बनेगा शरीर मजबूत और स्वस्थ: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अररिया कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को अररिया कॉलेज, अररिया में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में योग अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने की। योग अभ्यास का निर्देशन संतोष कुमार ने किया, जिसमें छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे जीवन को स्वस्थ और सशक्त बनाने का सबसे सरल और प्रभावी माध्यम है। उन्होंने कहा, “योग न केवल शरीर को निरोग रखता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक बल भी प्रदान करता है। नियमित योगाभ्यास से शरीर मजबूत बनता है और बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है।”

इस अवसर पर डॉ. मुकेश सिन्हा, डॉ. तंजील अतहर, डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. अलका कुमारी, डॉ. राजेश मोहन, डॉ. शम्स परवेज और राजेश कुमार सहित कई शिक्षक और दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने विभिन्न योगासन कर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *