Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला क्रिकेट लीग के 17वें मैच में यंग टाउन क्रिकेट क्लब ने 08 विकेट से की जीत।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 33 वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी लीग चैंपियनशिप वर्ष 2023-24 का शुक्रवार को 17 वें मैच यंग टाउन क्रिकेट क्लब व जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के बीच खेला गया. टॉस जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 25-25 ओवर के इस मैच में जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी 16 ओवर में सभी विकेट के नुकसान पर मात्र 63 रन बना सकी. यंग टाउन क्रिकेट क्लब के गेंदबाज नीरज व बदरूजमा ने 03-03 व अबू अबशार ने 02 विकेट चटकाये. दूसरी पारी खेलने उतरी यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने मात्र 07 ओवर में 02 विकेट के नुकसान पर ताबड़तोड़ 64 रन बनाकर जीत अपने नाम दर्ज किया. यंग टाउन क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज फारूक ने मात्र 18 गेंद पर 51 रन बनाया. जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी के गेंदबाज नंद किशोर व पार्थ ने 01-01 विकेट लिए. मैच के अंपायर संतोष व निशार अहमद थे. स्कोरिंग गौरव ने किया. मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, अररिया जिला संघ के संयुक्त सचिव अनामी शंकर,अररिया जिला संघ के कोषाध्यक्ष अमीत सेन गुप्ता, टूर्नामेंट कमेंटी के अध्यक्ष तनवीर आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *