Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भागलपुर: सबौर में बाढ़ पीड़ितों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था, राहत की बड़ी पहल।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

भागलपुर: सबौर प्रखंड के कनकित्ता गांव में बाढ़ से प्रभावित परिवारों के लिए प्रशासन और स्थानीय समाजसेवियों ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया है। राहत के तहत पीड़ित परिवारों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था की गई, जिससे उन्हें बाढ़ के बीच दो वक्त का खाना मिल सके।

गांव में बाढ़ का पानी घुसने से कई घर जलमग्न हो गए हैं और लोगों को अपने घरों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी है। ऐसे में सामुदायिक किचन के माध्यम से भोजन वितरण से पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिली है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहनी चाहिए जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, क्योंकि बाढ़ के चलते कामकाज बंद होने से आर्थिक तंगी भी बढ़ गई है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि बाढ़ प्रभावितों को राशन, स्वच्छ पेयजल और अन्य जरूरी सहायता भी समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *