Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एशिया कप के अंतिम मैच में बांग्लादेश ने भारत को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से किया पराजित, शुभमन गिल ने खेली शतकीय पारी।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और फ़ाइनल से पहले का यह मुक़ाबला छह रन से हार गई। इस मैच में भारतीय टीम के लिहाज़ से सबसे अच्छी बात शुभमन गिल का लय में आना रहा। उनके बल्ले से छह महीने बाद शतक देखने को मिला और बल्लेबाज़ी हमेशा की तरह मुग्ध कर देने वाली रही। मैच के दौरान कमेंटेटर ये भी बताते रहे कि यह पिच आसान नहीं है और दूसरी पारी में गेंदबाज़ों को मदद मिलती दिख रही है। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने इसका भरपूर फ़ायदा उठाया और अच्छी गेंदें डालीं।

पिछले मैच में शतक लगा चुके केएल राहुल और शुभमन गिल को शुरू शुरू में एक एक रन जुटाने में मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि जब गिल सेट हो गए तो उन्होंने कमज़ोर गेंदों को हिट करना शुरू किया और (वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहली बार) शतक बनाया। गिल ने 133 गेंदों पर 121 रन बनाए पर उन्हें यह बात सता रही थी कि वो इस मैच में अंत तक विकेट पर टिके क्यों नहीं रहे। मैच के बाद शुभमन गिल निराशा जताते हुए बोले, “मुझे टीम के लिए मैच को फिनिश करना चाहिए था।”

वनडे में यह पांचवां शतक
वनडे क्रिकेट में यह शुभमन गिल का पांचवां शतक है। वहीं इस साल यह गिल का चौथा शतक है। गिल ने वनडे में अपना पहला शतक ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बीते वर्ष अगस्त में जड़ा था। इसी साल 15 जनवरी से 24 जनवरी के बीच उन्होंने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ (दोहरा शतक समेत) दो और श्रीलंका के साथ खेलते हुए एक शतक (नाबाद 101 रन) जमाया था। लिहाज़ा श्रीलंका के ख़िलाफ़ यह उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है। शुभमन गिल अपनी शतकीय पारी के दौरान इस कैलेंडर साल में एक हज़ार रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं। ऐसा करने वाले गिल दुनिया के 75वें और भारत के 13वें बल्लेबाज़ हैं। अब गिल एक कैलेंडर साल में हज़ार से अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (07 बार); सौरव गांगुल (06); रोहित शर्मा ( 04 बार); महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ (03 बार); अज़हरुद्दीन, अजय जडेजा और वीरेंद्र सहवाग (02 बार); गौतम गंभीर, युवराज सिंह, शिखर धवन (एक बार) सरीखे क्रिकेटर्स के क्लब में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *