भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अधीन 61 वीं वाहिनी के सीमा चौकी हिली के जवानों ने बीते बुधवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम सागर (19 वर्ष), पुत्र अफाजुद्दीन बताया गया, जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के जयपुर हाट थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव का निवासी है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी युवक गैर कानूनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। उसे पकड़कर नजदीकी पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया है। इसके अलावा इस महीने 20 से 25 अगस्त 2022 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 38 पशु 1604 बोतल फेंसिडिल, 15.01 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 8,03,358 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अजय सिंह के नेतृत्व में इस महीने अब तक बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल दर्जन भर बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ जवानों ने हिरासत में लेने में सफलता पाई। वहीं भारतीय क्षेत्र से बांग्लादेश में पशु व कफ सिरप समेत अन्य सामानों की तस्करी करने की कोशिश में कई भारतीय तस्कर व दलाल बीएसएफ के हत्थे चढ़े। इस दौरान लगभग एक करोड़ कीमत के पशु, कफ सिरप, गांजा समेत अन्य सामान जब्त किए गए।
वहीं जुलाई महीने में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल 20 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ जवानों ने हिरासत में लेने में सफलता पाई थी। जबकि भारत-बांग्लादेश सीमा अंतर्गत भारतीय क्षेत्र से बांग्लादेश में पशु व कफ सिरप समेत अन्य सामानों की तस्करी करने की कोशिश में 13 भारतीय तस्कर व दलाल बीएसएफ के हत्थे चढ़े थे। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत पशु, कफ सिरप, गांजा समेत अन्य सामान जब्त किए गए।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अधीन 61 वीं वाहिनी के सीमा चौकी हिली के जवानों ने बीते बुधवार को एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लेने में कामयाबी हासिल की। हिरासत में लिए गए बांग्लादेशी नागरिक का नाम सागर (19 वर्ष), पुत्र अफाजुद्दीन बताया गया, जो बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के जयपुर हाट थाना क्षेत्र के कृष्णपुर गांव का निवासी है। बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेशी युवक गैर कानूनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। उसे पकड़कर नजदीकी पुलिस स्टेशन हिली को सौंप दिया गया है। इसके अलावा इस महीने 20 से 25 अगस्त 2022 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बल के अधीन वाहिनियों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों से 38 पशु 1604 बोतल फेंसिडिल, 15.01 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 8,03,358 रुपये आंकी गई है।
बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के आइजी अजय सिंह के नेतृत्व में इस महीने अब तक बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की कोशिश समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल दर्जन भर बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ जवानों ने हिरासत में लेने में सफलता पाई। वहीं भारतीय क्षेत्र से बांग्लादेश में पशु व कफ सिरप समेत अन्य सामानों की तस्करी करने की कोशिश में कई भारतीय तस्कर व दलाल बीएसएफ के हत्थे चढ़े। इस दौरान लगभग एक करोड़ कीमत के पशु, कफ सिरप, गांजा समेत अन्य सामान जब्त किए गए।
वहीं जुलाई महीने में बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की कोशिश समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल 20 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ जवानों ने हिरासत में लेने में सफलता पाई थी। जबकि भारत-बांग्लादेश सीमा अंतर्गत भारतीय क्षेत्र से बांग्लादेश में पशु व कफ सिरप समेत अन्य सामानों की तस्करी करने की कोशिश में 13 भारतीय तस्कर व दलाल बीएसएफ के हत्थे चढ़े थे। इस दौरान लगभग डेढ़ करोड़ रुपये कीमत पशु, कफ सिरप, गांजा समेत अन्य सामान जब्त किए गए।
Leave a Reply