सारस न्यूज़ टीम, सारस न्यूज़।
शराबबंदी वाले बिहार में अवैध शराब के अड्डों को ढूंढने के लिए राज्य सरकार कई तरह के तरीके आजमा चुकी है लेकिन इससे ज्यादा सफलता नहीं मिली है। अब बिहार में हेलिकॉप्टर की मदद से शराब के अवैध ठिकानों को खोजा जा रहा है। लेकिन शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आयी है। एक लग्जरी बस से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है।
पटना में लग्जरी बस से पुलिस ने 300 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 14 लाख रुपए आंकी जा रही है। ये शराब यूपी से लाई जा रही थी। शराब जय हनुमान ट्रेवल्स बस से जब्त किया गया। गर्दनीबाग पुलिस ने NH30 पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब को जब्त किया है। पुलिस ने तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों से शराब माफियाओं के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
