प्रशासनिक सख्ती व रिकवरी के भय से अपात्र राशन कार्ड धारकों पर साफ दिख रहा है। यही कारण है कि अपात्र राशन कार्डधारी कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय सहित अररिया में जमा कर रहे हैं। कुर्साकांटा में अपात्र राशन कार्ड जमा लेने के लिए एक कर्मी की प्रतिनियिुक्ति की गई है।
कौन कौन हैं अपात्र राशन कार्ड धारक – बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि अगर किसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जेनरेटर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकर दाता, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की पारिवारिक आय है तो वे अपात्र राशन कार्ड धारक माने जाते हैं। बीडीओ ने अपात्र राशन कार्डधारियों कहा कि जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर कर दें, अन्यथा जांच होने पर अपात्र पाए जाने पर राशन की राशि रिकवरी की जाएगी।
सारस न्यूज टीम, बिहार।
प्रशासनिक सख्ती व रिकवरी के भय से अपात्र राशन कार्ड धारकों पर साफ दिख रहा है। यही कारण है कि अपात्र राशन कार्डधारी कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय सहित अररिया में जमा कर रहे हैं। कुर्साकांटा में अपात्र राशन कार्ड जमा लेने के लिए एक कर्मी की प्रतिनियिुक्ति की गई है।
कौन कौन हैं अपात्र राशन कार्ड धारक – बीडीओ रेखा कुमारी ने बताया कि अगर किसी के पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लाट, फ्लैट या मकान, चार पहिया वाहन या ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जेनरेटर, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस, आयकर दाता, गांव में दो लाख और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक की पारिवारिक आय है तो वे अपात्र राशन कार्ड धारक माने जाते हैं। बीडीओ ने अपात्र राशन कार्डधारियों कहा कि जल्द से जल्द राशन कार्ड सरेंडर कर दें, अन्यथा जांच होने पर अपात्र पाए जाने पर राशन की राशि रिकवरी की जाएगी।
Leave a Reply