Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया जिले के नपं नरपतगंज में 21 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने मुख्य पार्षद पद पर मारी बाजी, पांच बार सांसद रहे सुखदेव पासवान की पत्नी को किया पराजित।

सारस न्यूज टीम, अररिया।

बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 के दूसरे चरण में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। कई दिग्गजों के संबंधियों व रिश्तेदारों को मुंह की खानी पड़ी है। जनता ने ऐसे ही ऐसा ही रिजल्ट दिया है अररिया के नरपतगंज नगर पंचायत में। महज 21 साल की मेडिकल छात्रा ने पांच बार अररिया के सांसद रहे बड़े नेता की पत्नी को पराजित किया। मेडिकल छात्रा सन्नू कुमारी ने नगर पंचायत नरपतगंज की मुख्य पार्षद पद पर कब्जा जमाया है।

नगर पंचायत नरपतगंज से मुख्य पार्षद पद पर सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम देवी चुनाव लड़ रही थी। सुखदेव पासवान अररिया लोकसभा सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। उन्होंने बीजेबी, आरजेडी और जेडीयू तीनों दलों की राजनीति की। फिर भी वह अपनी पत्नी को जीत नहीं दिला सके। उनकी पत्नी नीलम देवी पासवान को पराजय का सामना करना पड़ा और वे तीसरे नंबर पर रही। सन्नू कुमारी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। सन्नू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को 2193 वोटों से हराया।

नरपतगंज नगर पंचायत के मधुरा उत्तर के शिक्षक इंद्रानंद पासवान की पुत्री सन्नू कुमारी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के नतीजे घोषित होने के बाद चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दरअसल, 21 साल की मेडिकल छात्रा सन्नू ने अररिया से पांच बार सांसद रहे और वर्तमान में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव सुखदेव पासवान की पत्नी नीलम पासवान को पराजित किया। गौरतलब है कि सन्नू के पिता इंद्रानंद पासवान एक शिक्षक हैं और मां आंगनबाड़ी सेविका हैं।

सन्नू कुमारी को मुख्य पार्षद के लिए कुल 5,493 मत प्राप्त हुआ है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी सीमा कुमारी को हराया है। सीमा को 3,500 मत प्राप्त हुए। वहीं तीसरे स्थान पर पूर्व सांसद की पत्नी नीलम देवी रहीं। नीलम देवी को सिर्फ 1,206 वोट मिले हैं। शुक्रवार को चुनाव परिणाम आने के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा सन्नू कुमारी ने जीत पर अपने समर्थकों एवं मतदाताओं को आभार प्रकट करते हुए बताया कि राजनीति के साथ-साथ मेडिकल की पढ़ाई भी जारी रहेगी।

उन्हें अपने पापा और भाई से समाज के लोगों के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली है। लिहाजा वह जिस समाज से आते उस समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने नरपतगंज नगर पंचायत की जनता के प्रति हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार नगरवासियों ने उन्हें समर्थन देकर इस मुकाम पर पहुंचाया है। वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *