इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में पटना के छात्रों का दबदबा रहा है। राज्य के 10 टॉपरों की लिस्ट में आधे से ज्यादा पटना के रहने वाले हैं। इसके अलावा गया, बक्सर, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण के छात्र भी स्टेट टॉपर्स में शामिल हैं। गया जिले के गुलशन 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार टॉपर बने हैं, तो वहीं पटना के कंकडबाग के यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे हैं। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रिजल्ट के बाद पटना के टॉपरों की इच्छा देश के बेहतर आईआईटी में पढ़ने की है।
यही नहीं, पटना के अंकित कुमार 99.95 पर्सेंटाइल के साथ पांचवें, तो विशाल कुमार 99.928 पर्सेंटाइल के साथ आठवें स्थान और 99.91 पर्सेंटाइल के साथ आशुतोष ने 10वां स्थान हासिल किया है। जेईई मेन के रिजल्ट के बाद सभी टॉपर जेईई एडवास की तैयारी में लग गए हैं।
कंप्यूटर साइंस में हैं टॉपरों की रुचि
99.98 पर्सेंटाइल के साथ बिहार के सेकेंड टॉपर और पटना के टॉपर यशस्वी राज कंकडबाग के रहने वाले हैं। इन्होंने पटना के ईशान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। मुजफ्फरपुर से 12वीं की पढ़ाई की और वर्तमान में कोटा से तैयारी कर रहा रहे हैं। आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की इच्छा है। इसीलिए जेईई एडवांस में बेहतर तरीके से तैयारी कर रहे हैं। वहीं 99.97 पर्सेंटाइल के साथ बिहार के तीसरे और पटना के दूसरे स्थान पर रहने वाले उत्कर्ष आनंद भी देश के टॉप टेन आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई हैं। 99.95 पर्सेंटाइल के साथ बिहार में पांचवें रैंक पर रहने वाले अंकित कुमार को भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करनी है।
सारस न्यूज, वेब डेस्क।
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के जनवरी संस्करण के नतीजों में पटना के छात्रों का दबदबा रहा है। राज्य के 10 टॉपरों की लिस्ट में आधे से ज्यादा पटना के रहने वाले हैं। इसके अलावा गया, बक्सर, मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण के छात्र भी स्टेट टॉपर्स में शामिल हैं। गया जिले के गुलशन 100 पर्सेंटाइल प्राप्त कर बिहार टॉपर बने हैं, तो वहीं पटना के कंकडबाग के यशस्वी राज 99.98 पर्सेंटाइल लाकर बिहार में दूसरे स्थान पर रहे हैं। पटना के ही उत्कर्ष आनंद 99.97 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रिजल्ट के बाद पटना के टॉपरों की इच्छा देश के बेहतर आईआईटी में पढ़ने की है।
यही नहीं, पटना के अंकित कुमार 99.95 पर्सेंटाइल के साथ पांचवें, तो विशाल कुमार 99.928 पर्सेंटाइल के साथ आठवें स्थान और 99.91 पर्सेंटाइल के साथ आशुतोष ने 10वां स्थान हासिल किया है। जेईई मेन के रिजल्ट के बाद सभी टॉपर जेईई एडवास की तैयारी में लग गए हैं।
कंप्यूटर साइंस में हैं टॉपरों की रुचि
99.98 पर्सेंटाइल के साथ बिहार के सेकेंड टॉपर और पटना के टॉपर यशस्वी राज कंकडबाग के रहने वाले हैं। इन्होंने पटना के ईशान इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। मुजफ्फरपुर से 12वीं की पढ़ाई की और वर्तमान में कोटा से तैयारी कर रहा रहे हैं। आईआईटी से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करने की इच्छा है। इसीलिए जेईई एडवांस में बेहतर तरीके से तैयारी कर रहे हैं। वहीं 99.97 पर्सेंटाइल के साथ बिहार के तीसरे और पटना के दूसरे स्थान पर रहने वाले उत्कर्ष आनंद भी देश के टॉप टेन आईआईटी में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से हुई हैं। 99.95 पर्सेंटाइल के साथ बिहार में पांचवें रैंक पर रहने वाले अंकित कुमार को भी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करनी है।
Leave a Reply