Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कमजोर हुआ मानसून, पटना में बूंदाबांदी के आसार, अररिया समेत कई उत्तरी जिलों में हो सकती है भारी बारिश।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

राजधानी समेत प्रदेश में बीते दो दिनों से जारी मानसून की सक्रियता सोमवार से थोड़ी कम हो जाएगी। इसके प्रभाव से प्रदेश में झमाझम वर्षा में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल और अररिया में भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि पटना सहित अन्य जिलों में हल्की वर्षा के आसार हैं। इस दौरान बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहेगा। दो दिनों बाद वर्षा में कमी आने के साथ तापमान में भी आंशिक वृद्धि की संभावना है।

रविवार का मौसम
रविवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के कई स्थानों पर मौसम सामान्य बना रहा।
वहीं, कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। मौसम में बदलाव आने के कारण पटना के अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे दर्ज किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान सुपौल के बसुआ में 292 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

कहां-कितनी बारिश हुई ?
मधेपुरा के सिंहेश्वर में 229.4 मिमी, सहरसा के सोनबरसा में 192.2 मिमी, अररिया के रानीगंज में 183.2 मिमी, किशनगंज में 165 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 164.4 मिमी, जहानाबाद के घोसी में 124.8 मिमी, भागलपुर के कहलगांव में 101.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *