Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कस्टम विभाग के कार्यालय में शराब बरामद के बाद पहुंचे कस्टम के उच्च अधिकारी

शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज जिले के अनुमंडल पदाधिकारी शहनवाज अहमद नियाजी के नेतृत्व में कस्टम विभाग में कल की गई थी छापेमारी जहां से हवलदार और चालक के साथ-साथ विदेशी शराब को पकड़ा गया था, और कार्रवाई करते हुए कस्टम कार्यालय के दो कमरों को सील किया गया था। आज किशनगंज कस्टम कार्यालय पहुचे विभाग के सहायक आयुक्त डीएस टिग्गा, कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त के पंहुचते ही मौके पर दलबल के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अहमद नियाजी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद भी कस्टम ऑफिस पहुचे। आयुक्त के मौजूदगी में कस्टम ऑफिस के शील दोनों कमरें को खुलवाया गया और जांच की गई। हालांकि जांच के बाद किसी प्रकार का नशीला पदार्थ आज बरामद नहीं हुआ। गौरतलब हो कि कल 27 अगस्त को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज जिला प्रशासन द्वारा कस्टम विभाग के एक हवलदार के कैम्पस से 25 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया था जिसके बाद कार्यालय के दो कर्मियों को हिरासत में लेकर , किशनगंज टाउन थाने में पूछताछ की जा रही है। आरोपी हवलदार का आवास किशनगंज कस्टम कार्यालय से सटे होने से छापेमारी टीम के द्वारा कस्टम ऑफिस की भी तलाशी ली गयी, छापेमारी टीम को देखते ही कस्टम विभाग के अन्य कर्मी कार्यालय छोड़ फरार हो गया, वही कार्यालय के दो अन्य कार्यालय में ताला लटकने से जिसे छापेमारी टीम ने शील कर दिया था। कस्टम विभाग के आयुक्त ने कहा कि किशनगंज कस्टम विभाग में एक सुपरिटेंडेंट पद पर अधिकारी तैनात थे लेकिन वो छुट्टी पर थे उसके अलावे एक इंस्पेक्टर, और तीन हवलदार तैनात है। उन्होंने कहा कि विभाग को बगैर सूचना दिए कार्यालय छोड़ फरार गए है। सभी कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *