भारत-नेपाल सीमा के गलगलिया से गिरफ्तार पाकिस्तान मूल की अमेरिकी महिला फरीदा उर्फ सना के मामले में एटीएस की टीम किशनगंज पहुंची है।किशनगंज पहुंचकर एटीएस की टीम ने महिला थाना से गिरफ्तार महिला से संबंधित दस्तावेज के अलावे कई जानकारी ली गई है। साथ ही एटीएस के अलावे मिलिट्री ऑफ इंटेलिजेंस एवं रॉ की टीम भी किशनगंज पहुंच कर गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की महिला की जानकारी ली है। जेल में बंद महिला से एटीएस की टीम बहुत जल्द ही पूछताछ कर सकती है। एटीएस द्वारा महिला से पूछताछ में कई खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि महिला भारतीय क्षेत्र में किस मकसद से आई थी इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
ज्ञात हो कि विगत मंगलवार की शाम इंडो-नेपाल बॉडर के गलगलिया से पुलिस और एसएसबी ने भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश में एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता प्राप्त महिला को हिरासत में लिया था और किशनगंज महिला थाना लाकर पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।गिरफ्तार पाकिस्तान मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त फरीदा मलिक उर्फ अख्तर सना के पास से पुलिस ने 03 मेमोरी कार्ड, 01 टैब एवं 03 मोबाइल जप्त किया है। इस जप्ती से सना या फरिदा की राज खुलने की पूरी संभावना है।
जेल में बंद महिला सना या फरिदा का भारत आने का मकसद की गुत्थी जप्त मोबाइल, टैब व मेमोरी कार्ड की जाँच से बाहर आएगा कि बंद महिला किस कारणवश बार-बार भारत और नेपाल का भ्रमण कर रही थी। वहीं संदेह पर अब जांच एजेंसी महिला के किसी देशद्रोही या आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता की जांच करने में जुटी हुई है।
विजय गुप्ता, सारस न्यूज़, गलगलिया।
भारत-नेपाल सीमा के गलगलिया से गिरफ्तार पाकिस्तान मूल की अमेरिकी महिला फरीदा उर्फ सना के मामले में एटीएस की टीम किशनगंज पहुंची है।किशनगंज पहुंचकर एटीएस की टीम ने महिला थाना से गिरफ्तार महिला से संबंधित दस्तावेज के अलावे कई जानकारी ली गई है। साथ ही एटीएस के अलावे मिलिट्री ऑफ इंटेलिजेंस एवं रॉ की टीम भी किशनगंज पहुंच कर गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल की महिला की जानकारी ली है। जेल में बंद महिला से एटीएस की टीम बहुत जल्द ही पूछताछ कर सकती है। एटीएस द्वारा महिला से पूछताछ में कई खुलासा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि महिला भारतीय क्षेत्र में किस मकसद से आई थी इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
ज्ञात हो कि विगत मंगलवार की शाम इंडो-नेपाल बॉडर के गलगलिया से पुलिस और एसएसबी ने भारतीय सीमा से नेपाल बिना वैध दस्तावेज के पार करने की कोशिश में एक पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन नागरिकता प्राप्त महिला को हिरासत में लिया था और किशनगंज महिला थाना लाकर पूछ-ताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया था।गिरफ्तार पाकिस्तान मूल की अमेरिकी नागरिकता प्राप्त फरीदा मलिक उर्फ अख्तर सना के पास से पुलिस ने 03 मेमोरी कार्ड, 01 टैब एवं 03 मोबाइल जप्त किया है। इस जप्ती से सना या फरिदा की राज खुलने की पूरी संभावना है।
जेल में बंद महिला सना या फरिदा का भारत आने का मकसद की गुत्थी जप्त मोबाइल, टैब व मेमोरी कार्ड की जाँच से बाहर आएगा कि बंद महिला किस कारणवश बार-बार भारत और नेपाल का भ्रमण कर रही थी। वहीं संदेह पर अब जांच एजेंसी महिला के किसी देशद्रोही या आतंकी संगठनों के साथ संलिप्तता की जांच करने में जुटी हुई है।
Leave a Reply