Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

गृह विभाग ने 11 आइपीएस अफसरों का किया तबादला, दयाशंकर के निलंबन के बाद आमिर जावेद बने पूर्णिया के नए एसपी।

सारस न्यूज टीम, पटना।

गृह विभाग ने मंगलवार की रात 11 आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया जबकि दो आइपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ ट्रैफिक आइजी रहे एमआर नायक को मगध क्षेत्र, गया का नया आइजी बनाया गया है।

वहीं अब तक गया के आइजी रहे विनय कुमार को आइजी पुलिस मुख्यालय की नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के आइजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। अभी तक आइजी मुख्यालय के पद पर रहे गणेश कुमार को तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु में आइजी का पद दिया गया है। इसके अलावा वे आइजी आधुनिकीकरण के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। आइजी आधुनिकीकरण रहीं के. एस. अनुपम को गृह विभाग का नया विशेष सचिव बनाया गया है। अभी तक विशेष सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे आइपीएस विकास वैभव को आइजी सह अपर महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अ​ग्निशाम सेवा की जिम्मेदारी मिली है।

दयाशंकर के निलंबन के बाद जमालपुर रेल एसपी आमिर जावेद को पू​र्णिया का नया एसपी बनाया गया है। सहायक पुलिस महानिरीक्षक (क्यू) निलेश कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-पांच का अतिरिक्त प्रभार जबकि कटिहार रेल एसपी संजय भारती को जमालपुर रेल एसपी का अतिरिक्त प्रभार मिला है।

वैशाली एएसपी शुभांक मिश्रा को फारबिसगंज का एसडीपीओ, रोहतास के एएसपी के रामदास को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ, गया की एएसपी स्वीटी सहरावत को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ, मुजफ्फरपुर के एएसपी सरथ आर एस को मोतिहारी के चकिया का एसडीपीओ और दरभंगा के एएसपी विक्रम सिहाग को रजौली का नया एसडीपीओ बनाया गया है।

गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के पांच पदाधिकारियों का भी तबादला किया है। शेरघाटी के एसडीपीओ रहे प्रवेंद्र भारती को पटना का नया ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है। मोतिहारी के चकिया के एसडीपीओ संजय कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-14, फारबिसगंज के एसडीपीओ रामपुकार सिंह को पुलिस मुख्यालय पटना, संजय कुमार पांडेय को रजौली एसडीपीओ से सीआइडी जबकि गौतम शरण ओमी को औरंगाबाद सदर एसडीपीओ से विशेष शाखा के डीएसपी की नई जिम्मेदारी दी गई है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *