Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

डेंगू के बढ़ते मामलों को देख बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, राज्य स्वास्थ्य समिति ने 104 काल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष किया स्थापित।

सारस न्यूज टीम, पटना।

प्रदेश में डेंगू के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राज्य में अब तक साढ़े तीन हजार से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने डेंगू के बढ़ते मामलों की समीक्षा की। उन्होंने डेंगू के मामलों की लगातार निगरानी के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। दूसरी ओर नगर विकास एवं आवास विभाग को फागिंग का दायरा बढ़ाने को कहा। मंत्री के आदेश के बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने अपने कार्यालय परिसर में राज्य स्तरीय 104 काल सेंटर सह नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति ने नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी डेंगू के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा. विनय कुमार शर्मा को सौंपी है। डा. शर्मा के सहयोग के लिए जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी राजकुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष में कोई भी नागरिक डेंगू की शिकायत दर्ज कराकर बीमारी से बचाव के लिए विभाग के स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही यहां से सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कालेज अस्पतालों में डेंगू के समुचित इलाज और प्रबंधन की निगरानी भी होगी। स्वास्थ्य समिति की जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष में तैनात डाक्टर, कर्मी प्रत्येक दिन सभी मेडिकल कालेज अस्पताल और जिला अस्पतालों से डेंगू से संबंधित रिपोर्ट प्राप्त करेंगे और अद्यतन स्थिति से स्वास्थ्य मुख्यालय को अवगत कराएंगे। अस्पताल नियंत्रण कक्ष को डेंगू जांच किट की उपलब्धता दैनिक खपत, मरीजों की जांच का औसत, नए केस की भर्ती और डिस्चार्ज, प्लेटलेट्स की उपलब्धता और दैनिक खपत की जानकारी देंगे। यदि कोई मरीज आकस्मिक स्थिति में पहुंचता है और उसके स्वजन नियंत्रण कक्ष को फोन करते हैं तो संबंधित मरीज के लिए एंबुलेंस से लेकर इलाज तक की व्यवस्था में नियंत्रण कक्ष समन्वयक का काम करेगा। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने निर्देश जारी किए हैं कि नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी रोस्टरवार अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *