Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नीतीश कुमार से मिलकर चर्चा में आए सोनू का नवोदय में होगा एडमिशन, सुशील मोदी ने दिया आश्‍वासन।

सारस न्यूज टीम, नालंदा। 

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपने बेबाक बोल से चर्चा में आए नालंदा के सोनू से भाजपा राज्यसभा सांसद सुशील मोदी मिले। सार्वजनिक रूप से मन की बात कहकर चर्चा में आए सोनू से मंगलवार को राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोनू की पढ़ाई में मदद का भरोसा दिया है। मंगलवार को वे हरनौत प्रखंड के नीमाकोल गांव उसके घर पहुंचे और सोनू से लंबी बात की। सांसद सोनू के साथ घर के आगे खलिहान में आम के पेड़ के नीचे चौकी पर बैठे और उसकी पढ़ाई, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात व गांव के स्कूल में शिक्षा की व्यवस्था आदि पर चर्चा की।

सोनू ने सुशील कुमार मोदी के सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। बातचीत के दौरान सोनू ने अपनी इच्छा दोहराते हुए कहा कि किसी अच्छे संस्थान में नामांकन हो जाए तो मैं पढ़-लिख कर आइएएस बनना चाहता हूं। सुशील मोदी ने नवोदय विद्यालय में नामांकन का आप्शन सुझाया। इस पर सोनू सहमत हो गया।

सुशील मोदी ने सोनू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाई। वे सोनू की मां लीला देवी से भी मिले। उन्होंने मीडियाकर्मियों के सामने घोषणा की कि वे हर महीने सोनू के बैंक खाते में दो से तीन हजार रुपए भेज दिया करेंगे, जिससे पढ़ाई के अतिरिक्त उसका खर्च जुट सके। उन्होंने अन्य सरकारी लाभ दिलाने का भी भरोसा दिलाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *