Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पटना में तेल डिपो में लगी आग, एक-एक कर 3 ब्लास्ट, दो किलो मीटर दूर तक सुनाई दी आवाज, 10 गाड़ियों ने 5 घंटे में पाया काबू।

सारस न्यूज टीम, पटना।

पटना के बाइपास क्षेत्र के सिपारा स्थित तेल डिपो में सोमवार रात आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया था। डिपो में लगी आग से एक-एक कर तीन ब्लास्ट हो गई। इसकी गूंज आसपास के दो किलो मीटर तक सुनाई दी गई। लगभग 40 फीट ऊंचाई तक आग की लपटों को देख कर आसपास के लोग दहशत में आ गए। पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गई।

स्थानीय लोगों ने फौरन फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। आग लगने के ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सका।

लोगों ने बताया कि हम लोग अपने घर में थे। रात करीब 9 बजे अचानक तेल डिपो से आग की लपटें निकलने लगीं। जब तक हमलोग कुछ समझ पाते ब्लास्ट होने लगी। इसके बाद हमलोग सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर की ओर आगए। धुएं के गुबार से पूरा इलाका भर गई। इसके बाद पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दिया गया। लेकिन दमकल की गाड़ियों को आने में 2:30 घंटे लग गए। तब तक आग पूरे तरीके से फैल गया था। तेल डिपो में आग लग जाने से लाखों के नुकसान की बात सामने आ रही है।

आसपास के लोगों का कहना है कि जिस जगह पर आग लगी वहां पर लोग अवैध रूप से तेल का भंडारण करते थे। हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन करने की बात कह रहें है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग 30 से 40 फीट ऊपर तक उसकी लपट उठती देखी गई हैं। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेउर थाने की पुलिस ने आसपास के घरों को जल्द से जल्द खाली करने का निर्देश भी लोगों को दे दिया। सूचना मिलते ही आसपास के घरों के सैकड़ों लोग घर छोड़कर बाहर निकल भागे।

आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ी की लगभग एक दर्जन गाड़ी को वहां बुलाना पड़ा, कई गाड़ियों के पानी भी खत्म हो गई थीं। बताया जा रहा है कि सूचना पाकर दमकल गाड़ी लगभग 2 घंटे लेट से पहुंची थीं। उसका कारण यह बताया जा रहा है कि पहले लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया था। लेकिन जब आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो पुलिस के माध्यम से अग्निशमन दस्ते को सूचना दी गया और उसके बाद लगभग 2 घंटे के बाद अग्निशमन दस्ते की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर 4 से 5 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *