Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।

सारस न्यूज, बहादुरगंज/किशनगंज।

आगामी पर्व बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।जहां बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव ने किया।बैठक के दौरान आगामी 10 जुलाई को मनाए जाने वाले बकरीद पर्व में गंगा जमुनी तहजीब को बनाये रखते हुए आपसी सौहार्द बनाकर पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील अधिकारियों के द्वारा किया गया।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव ने कहा कि सीमांचल में हिन्दू मुस्लिम समुदाय की एकता की मिसाल पूरे बिहार में दी जाती है। जिसे हम सभी को मिलकर बरकरार रखते हुए पर्व को आपसी सौहार्द में मनाना है। वहीं किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक पोस्ट एवम अफवाह से लोगों को बचने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये किसी भी प्रकार की कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध पुलिस प्रशाशन के द्वारा सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

बैठक के दौरान ही नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर सभी चौक चौराहों एवम धार्मिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।वहीं बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों को भी क्षेत्र में अन्य ग्रामीणों को जागरूक करने की अपील की गई। बैठक के दौरान मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बहादुरगंज चितरंजन यादव,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,पीएसआई निशाकान्त कुमार,विजय कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष किशल्य सिन्हा,वार्ड पार्षद संजय भारती,मो सफरुल,राजीव सिन्हा,एआईएमआईएम के युवा जिलाध्यक्ष मासूम रेजा,नटवापारा मुखिया रफीक आलम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधी एवम स्थानीय बुद्धिजीवी तबके के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *