बिहार में अपहरण की एक और घटना, किशनगंज जिले में डीलर को किया अगवा, नीतीश कुमार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा- जब कांट्रेक्ट किलर को कैबिनेट में बैठाएंगे तो बिगड़ेगा लाॅ एंड ऑर्डर।
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लाॅ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लोगों के मन में आशंका थी कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार में बिगड़ेगा। धीरे-धीरे ये दिख भी रहा है बीते दिनों बिहार के किशनगंज में पलासमनी चौक से थोड़ी दूर मदरसा के पास शुक्रवार की रात झींगाकट्टा पंचायत के डीलर मो तमीजउद्दीन का अपराधियों ने अपहरण कर लिया, बीते 3-4 महीनों से लोगों की आशंका सही होती दिख रही है। बड़ी तादाद में लोगों का मर्डर, अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है, पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी और जब राज्य में आरजेडी की सरकार होगी तो बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है। मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे जिनका नाम मैं लेना नहीं चाहूंगा। वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं, जो उस समय में भी विधायक जीते थे और उनका नाम आरजेडी की ओर से बताया गया था। नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग बिहार में मंत्री हैं। जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे, सरकार चलाएंगे तो लाॅ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा? जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे, तो लाॅ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी?
सारस न्यूज, किशनगंज।
जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लाॅ एंड ऑर्डर पर नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि जब से महागठबंधन की सरकार बनी है तब से लोगों के मन में आशंका थी कि लॉ एंड ऑर्डर बिहार में बिगड़ेगा। धीरे-धीरे ये दिख भी रहा है बीते दिनों बिहार के किशनगंज में पलासमनी चौक से थोड़ी दूर मदरसा के पास शुक्रवार की रात झींगाकट्टा पंचायत के डीलर मो तमीजउद्दीन का अपराधियों ने अपहरण कर लिया, बीते 3-4 महीनों से लोगों की आशंका सही होती दिख रही है। बड़ी तादाद में लोगों का मर्डर, अपहरण और डकैती जैसी घटनाएं हो रही हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है, पिछले साल महागठबंधन की सरकार बनी और जब राज्य में आरजेडी की सरकार होगी तो बिहार में लाॅ एंड ऑर्डर बिगड़ेगा ही इसमें कोई दो राय नहीं है। मैं अपना एक अनुभव बता रहा हूं 2015 में जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी थी तब चार ऐसे मंत्री रहे जिनका नाम मैं लेना नहीं चाहूंगा। वो आज कैबिनेट में मंत्री हैं, जो उस समय में भी विधायक जीते थे और उनका नाम आरजेडी की ओर से बताया गया था। नीतीश कुमार और मैंने मिलकर इन नामों पर ऑब्जेक्शन किया कि वो चार लोग मंत्री न बनें पर वो आज चारों लोग बिहार में मंत्री हैं। जब उस कैरेक्टर के लोग मंत्री रहेंगे, सरकार चलाएंगे तो लाॅ एंड ऑर्डर अच्छा रहेगा कि खराब रहेगा? जब आप बालू माफिया, शराब माफिया, कांट्रेक्ट किलर को अपने कैबिनेट में जगह देंगे, तो लाॅ एंड ऑर्डर की दशा बिगड़ेगी नहीं तो क्या होगी?
Leave a Reply