Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में 3500 के पार पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या, लगातार बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा।

सारस न्यूज, वेब डेस्क।

बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सितंबर माह की शुरूआत से लेकर अब तक 3 हजार से अधिक डेंगू मरीजों की पुष्टी हो चुकी है। राज्य में डेंगू मामलों को देखकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार के बाद गुरुवार को भी प्रदेश में तीन सौ अधिक डेंगू के नए मरीज सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राज्य में 363 नए डेंगू मरीजों की पहचान की गई है। वहीं, दूसरी ओर अस्पतालों में भर्ती डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 283 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुरुवार को सिर्फ पटना में 109 मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई। वहीं, भागलपुर में 47, वैशाली में 25, औरंगाबाद में 23 और सारण में 21 डेंगू मरीजों की पहचान की गई।

राज्य में नए मरीज मिलने के बाद इनकी संख्या 3462 पहुंच गई है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ये आंकड़ा और भी तेजी से बढ़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *