Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार विधान परिषद के सभी 7 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित, चार एनडीए और तीन राजद के थे प्रत्याशी।

सारस न्यूज टीम, पटना।

बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। सोमवार को सभी नवनिर्वाचित सात एमएलसी को उनके प्रमाण पत्र सौंप दिए गए। बता दें कि उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 13 जून थी लेकिन किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया। इस कारण सभी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ।

सात सीटों में सबसे अधिक तीन सीट पर राजद के उम्मीदवार विजयी हुए। राजद की ओर से अशोक कुमार पांडेय, मुन्नी रजक और कारी सोहेब निर्वाचित हुए। एनडीए के जदयू के दो उम्मीदवार अफाक अहमद खान और रवींद्र प्रसाद सिंह और भाजपा की ओर से दो उम्मीदवार हरि सहनी और अनिल शर्मा का निर्वाचन हुआ है। इन सदस्यों का कार्यकाल 22 जुलाई से अगले छह साल के लिए मान्य होगा।


निर्वाचन का प्रमाणपत्र सौंपे जाने के दौरान एनडीए उम्मीवारों के साथ भाजपा की ओर से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जदयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। वहीं राजद उम्मीदवारों के साथ तेजस्वी यादव या अन्य कोई बड़े नेता नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *