Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीएससी ने घोषित की शिक्षक बहाली परीक्षा की तिथि, चार चरणों 19, 20, 26 एवं 27 अगस्त को होगी परीक्षा।

सारस न्यूज, किशनगंज।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा चार चरणों में होगी। 19 अगस्त से इसकी शुरूआत होगी। इसके अलावा 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय की गई है। एक दिन कॉमन परीक्षा होगी। इसमें हिन्दी व अंग्रेजी की परीक्षा सभी छात्रों को देनी होगी। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें पास होना अनिवार्य होगा। परीक्षा में टीईटी, सीटेट और एसटीईटी के सफल अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा वैसे नियोजित शिक्षक जिन्हें राज्यकर्मी का दर्जा प्राप्त करना है, उन्हें भी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
हालांकि आयोग की ओर से परीक्षा के लिए अब तक विज्ञापन जारी नहीं किया गया। कब से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। कैलेंडर के अनुसार एक लाख 70 हजार 461 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। जानकारी के मुताबिक बीपीएससी द्वारा शिक्षक नियुक्ति से जुड़ी कुछ जानकारी शिक्षा विभाग से मांगी गई। यह अभी उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसके मिलते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इधर, आयोग की ओर से पहले ही परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी।

संशोधित कैलेंडर के बाद बीपीएससी के माध्यम से कुल दो लाख 15 हजार 468 नियुक्तियां होंगी। वहीं प्रधान शिक्षकों के 40,506 पदों के लिए परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। इसके लिए भी शिक्षा विभाग के निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। वहीं 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जून में संभावित है। इसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। 67वीं में 802 पदों पर नियुक्ति होनी है। वहीं सीडीपीओ की परीक्षा 29 मई को संभावित है। वहीं विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अलग-अलग विषयों का रिजल्ट 30 मई से लेकर जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अन्य कई परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया गया है। आयोग के सचिव रविभूषण ने बताया कि परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन जल्द शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *