Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बीपीएससी ने प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि में किए बदलाव, 25 जून के बजाय 28 जुलाई को होगी परीक्षा।

सारस न्यूज़ टीम, पटना।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के अधीन प्राथमिक स्कूलों में होने वाली प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा की तिथि में बदलाव किया है। इस एग्जाम के माध्यम से राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 40 हजार पांच सौ छह पदों पर नियुक्ति की जानी है। आयोग की ओर से इसके लिए मार्च 2022 से आवेदन लिए लिए थे। एक लाख 14 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग की ओर से पहले 25 जून को लिखित वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने को लेकर तिथि घोषित की गई थी, इसमें अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है। अब 28 जुलाई को परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी है। हालांकि आयोग ने अब भी स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कारणों से परीक्षा की तिथि में परिवर्तन भी संभव है। शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में यह नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।

बीपीएससी की ओर से 30 हजार पांच सौ रुपये मासिक वेतन पर यह नियुक्ति की जा रही है। हालांकि, समय-समय पर वेतन पुनरीक्षण के भी प्राविधान है। 40506 पदों में 35 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है। इसमें अनारक्षित वर्ग के कुल पद 16204 हैं, इसमें 5686 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 4046 पद हैं, इसमें 1203 पद महिला, अनुसूचित जाति के 6477 में से 2430 पद महिला, अनुसूचित जनजाति के 418 में 124 पद महिला, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 7290 पदों के 2696 महिला, पिछड़ा वर्ग के 4861 पदों में 1622 पद महिला तथा इसके अतिरिक्त पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 1210 पद निर्धारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *