Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बुधवार को तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग की और कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए, एंबुलेंस की गलत स्पेलिंग पर ट्रॉल हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव।

सारस न्यूज टीम, बिहार।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव सरकार बनने के बाद से एक्शन में हैं। बीते दिनों आधी रात को तेजस्वी PMCH औचक निरीक्षण पर पहुंच गए थे। बुधवार को तेजस्वी ने स्वास्थ्य विभाग की मीटिंग की और कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए। लेकिन इस बार चूक सोशल मीडिया पर मीटिंग के निर्णयों को लिखने में हो गयी। फिर क्या था सोशल मीडिया यूजर्स ने तेजस्वी को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।

ट्विटर पर किये गए ट्वीट में तेजस्वी से एम्बुलेंस की स्पेलिंग लिखने में गलती हो गयी। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे बात का बतंगड़ बनाना शुरू कर दिया। कमेंट सेक्शन में किसी ने तेजस्वी को अंग्रेजी कोर्स की नसीहत दे डाली तो किसी ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के ऊपर तंज कसा कि डॉक्टरों को रजिस्टर में एंट्री करनी नहीं आती और स्वास्थ्यमंत्री को एम्बुलेंस की स्पेलिंग नहीं आती है।

डिलीट नहीं किया गया पोस्ट 
तेजस्वी यादव ने अब तक गलत स्पेलिंग वाले ट्वीट को डिलीट नहीं किया है। वहीं सोशल मीडिया पर कई समर्थकों का मानना है कि ये छोटी छोटी गलतियां टाइपिंग मिस्टेक है। तेजस्वी मीटिंग के निर्णयों को गिना रहे थे।

करप्शन मुक्त बनेगा स्वास्थ्य विभाग 
स्वास्थ्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि विभाग की मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसके अलावा विभाग से भ्रष्टाचार खत्म करने की विभाग के सभी अधिकारियों ने शपथ ली है। विभाग में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पूर्व स्वास्थ्य मंत्री की तरह स्कोर नहीं पूछेंगे बल्कि प्रदर्शन के स्कोर के आधार पर मूल्यांकन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *