Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मानव तस्करी के खिलाफ एसएसबी कैम्प में कार्यशाला आयोजित, एसएसबी के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क बनाने की अपील।

सारस न्यूज, गलगलिया।

गैर सरकारी संस्था कासा एवं राहत फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को अनैतिक मानव तस्करी के खिलाफ अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। एसएसबी 12वीं बटालियन के साथ किये गए कार्यशाला में कासा के अलक्षेन्द्र प्रताप सिंह और राहत संस्था की फरजाना बेगम ने सीमावर्ती क्षेत्र से मानव तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र से युवक एवं युवतियों को पैसे का प्रलोभन या नौकरी दिलाने का आश्वासन देकर एक जिले से दूसरे जिले में ले जाकर बेच दिया जाता है।

इसकी रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा।राहत संस्था की फरजाना बेगम ने इस अनैतिक मानव तस्करी के विरुद्ध अभियान में सशस्त्र सीमा बल के साथ मिलकर एक हेल्प डेस्क बनाने की अपील की।कमांडेंट 12वीं बटालियन मुन्ना सिंह के द्वारा दोनों संस्थाओं के प्रमुख एवं उनके सहयोगियों को पुष्प गमला भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला में काईखों अथिको, द्वितीय कमान अधिकारी 12वीं बटालियन , फिलेम बसंता सिंह, उप कमांडेंट, सनिहे सलिउ,उप कमांडेंट, सतपाल सिंह सहायक कमांडेंट, पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, आकाश कुमार, एहसान दानिश, हरिनारायण, फुलमनी सोरेन, निहाल अख्तर, मुर्शीद आलम, मनित किशोर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *