Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य के सभी जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का किया जाएगा आयोजन।

सारस न्यूज टीम, पटना।

राज्य के सभी जिले में अवस्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में अगले दो माह तक हाइपर टेंशन, डायबिटीज स्क्रीनिंग, आभा आईडी बनाना और टेली कम्युनिकेशन पर जोर दिया जाएगा। साथ ही किशोर एवं युवा से संबंधित स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी सेवाओं तथा कुष्ठ उन्मूलन गतिविधि के संचालन हेतु लोगों को जागरूक किया जाएगा।इस बाबर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र के अनुसार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह के 14 तारीख को लगने वाले स्वास्थ्य मेले की रिपोर्ट ली जाएगी।

स्वास्थ्य मेला के प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, कम्युनिटी रेडियो, आशा दीदी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नेताओं की मदद ली जाएगी। इन सभी लोगों के माध्यम से स्वास्थ्य मेला का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य मेला के बारे में जानकारी पहुंचाना है।

समिति का मानना है कि जब ज्यादा प्रचार-प्रसार होगा तो लोग बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मेला में पहुंचकर इसका लाभ उठा सकेंगे। स्वास्थ्य मेला से संबंधित फोटो स्वास्थ्य मंत्रालय एवं आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एबी- एचडब्ल्यूसी) के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *