Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

राज्य में ठंड के बढ़ते प्रकोप को ले 26 से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद करने पर विचार करने का डीएम को जारी की एडवाइजरी।

सारस न्यूज टीम, पटना।

राज्य में शीतलहर के लगातार बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शिक्षा विभाग ने एडवाइजरी जारी किया है। सभी जिले के डीएम को जारी एडवाजरी में शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने पर विचार करने को कहा है। इस संबंध में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारी के नाम एडवाइजरी जारी कर बताया कि राज्य में बढ़ते ठंड और शीत लहर के कारण जनप्रतिनिधियों, बच्चों के अभिभावकगण और प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ विद्यालयों को बंद रखने के लिए अनुरोध किया है।

शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को अपने जिले में ठंड और शीतलहर की समीक्षा करने की भी बात कही गई है। साथ ही निर्देश दिया है कि वे स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार अपने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक बंद करने पर विचार करें। शिक्षा विभाग ने इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने का भी निर्देश दिया है। बताते चलें कि बिहार में ठंड के साथ कोहरे का असर दिखने लगा है। राजधानी समेत प्रदेश के करीब 10 जिलों के न्यूनतम तापमान में कमी आई है।

अभी दो से तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कई जिलों में शीतलहर की वजह से कनकनी बढ़ गई है।गुरुवार को जिन शहरों का तापमान नीचे आया उनमें पटना, वाल्मिकीनगर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, रोहतास, शेखपुरा, जमुई, अररिया और किशनगंज शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *