Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बिहार के मदरसों में की जा रही है खास दुआएं।

सारस न्यूज़ टीम, बिहार।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। शनिवार को लालू यादव राबड़ी देवी आवास पर सीढ़ियों से उतरते हुए नीचे गिर गए थे, जिसके बाद से उनकी तबीयत ठीक नहीं है। अभी तक उनका इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था।जिसके बाद अब उन्हें और बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। लालू यादव की सेहत बिगड़ने की वजह से बिहार समेत पूरे देश में लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है। यहां तक की इस्लामी मदरसों में भी आलिम और हाफजा कर रहे बच्चे कुरान की खास आयतों के साथ उनके लिए दुआ कर रहे हैं।

आरजेडी ने एक वीडियो भी शेयर की है। जिसमें मदरसे के आलिम और बच्चे लालू यादव के हक में दुआ करते हुए नजर आ रहे हैं। आरजेडी ने इस वीडियो को फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा है। लालू जी सबके हैं। सब लालू जी के हैं। जिनका दिल बड़ा होता है। उसके दिल में सबके लिए जगह होता है। और सबके दिल में ऐसे लोगों के लिए दुआ होता है। आदरणीय लालू जी ऐसी ही एक-हर-दिल अज़ीज़ शख्शियत हैं।

बता दें कि शनिवार को लालू यादव पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद से ही उनकी हालत ठीक नहीं बताई जा रही है। उन्हें पहले राजधानी पटना के ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार भी लालू की तबीयत का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत देश के कई राजनेताओं ने तेजस्वी यादव को फोन कर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *