Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बच्चों में विज्ञान एवं गणित में रुचि बढ़ाने के उद्देश्य को ले बनमनखी में अनुमंडल स्तरीय कार्यशाला आयोजित।

सारस न्यूज़ टीम, बनमनखी।

बच्चों में विज्ञान एवं गणित में रूचि बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम एवं गतिविधियां संचालित करता है। इन गतिविधियों में विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड जैसे कार्यक्रम भी एक हैं। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी पटना का सहयोग एवं समग्र शिक्षा अभियान पूर्णिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी अनुमंडल स्तर पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बनमनखी अनुमंडल के सुमरित उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, प्रधानाध्यापक रोहित कुमार यादव, सेवानिवृत्ति शिक्षक भुपाल सिंह, प्रशिक्षक आलोक कुमार एवं मो नौशाद आलम, जिला एवं प्रखंड शिक्षा गुणवत्ता के प्रतिनिधि श्याम सुन्दर गुप्ता, शांति प्रभा, हर्षवर्धन राय, चन्दन कुमार साह, तरूण सिंह, संजय सिंह, शंभु कुमार, उदय शंकर गुप्ता, रौशन कुमार इत्यादि शिक्षकगण उपस्थित थे।

दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन विज्ञान एवं गणित में अभिरुचि रखने वाले छठी से आठवीं कक्षा के 30 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षकों द्वारा विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड के अलावा इंस्पायर अवार्ड मानक राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस इसरो तथा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुंबई आदि में भाग लेने हेतु उन्मुखीकरण किया गया। इस कार्यशाला में पन्ना लाल कन्या मध्य विद्यालय के 7 बच्चे, मध्य विद्यालय बनमनखी के 7बच्चे, मध्य विद्यालय हृदयनगर के 8 बच्चे, मध्य विद्यालय चीनी मिल के 5बच्चे एवं मध्य विद्यालय संन्यासी टोल के 3 बच्चे मिलाकर कुल 30 बच्चों ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया। जिसे प्रशिक्षक आलोक कुमार एवं मो नौशाद आलम ने उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *